धान खरीदी केंद्र सोनपुर के हमलों ने मजदूरी राशि दिलाये जाने, की मांग

सूरजपुर। हमालों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपकर हमाली भुगतान कराये जाने की मांग की है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. सोनपुर के घान खरीदी केन्द्र सोनपुर में लगे हमालो का भुगतान धान खरीदी व धान उठाय कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी बकाया है। जिसका कुल भुगतान राशि 618840.00 (छः लाख अठारह हजार आठ सौ चालिस रूपये मात्र) जो कि यहां के प्रभारी समिति प्रबंधक सतेश्वर प्रसाद साहु के पास भुगतान के लिये खरीदी प्रभारी के द्वारा ब्यौरा लिखित प्रस्तुत किया गया था और कई बार मौखिक रूप से हमालो और खरीदी प्रभारी द्वारा बोला गया किंतु प्रभारी समिति प्रबंधक द्वारा यह बोला जाता है कि मैं अभी निलंबित हूँ और ऐसे भी तुम लोगो को कोई हमाली भुगतान नही मिलेगा। प्रभारी समिति प्रबंधक की मनसा संदेहात्मक प्रतीत होता है कि इनके द्वारा हमालो का भुगतान राशि फर्जीरूप से आहरण करने की लग रहा है, और इनके द्वारा विगत कई वर्षों से अस्थाई रूप से धान खरीदी में लगे हमालो का हस्ताक्षर कराकर राशि आहरण कर हमालो का भुगतान नही किया जाता है। इनके द्वारा हमालो व धान खरीदी प्रभारी के साथ अम्रद तरीके से गाली-गलौज किया जाता है साथ ही यह बोला जाता है कि तुम सब को जहां भी शिकायत करना है करो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। हमालो ने भुगतान शीघ्र कराने और हमालो व खरीदी प्रभारी के साथ अन्नद तरीके से गाली-गलौज करने वाले प्रभारी समिति प्रबंधक सतेश्वर प्रसाद साहु के व्यवहार पर उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है। भुगतान न होने के स्थिति में कानूनी कारवाही की बात कहे है।