जंगल से भटककर गांव में पहुंचा हिरण घायल हिरण की मौत…..

सूरजपुर। जिला मुख्यालय से लगे वन परिक्षेत्र सूरजपुर के क्षेत्र से सटे गांव में वन्यजीव सुरक्षित नहीं है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं दूर दराज के क्षेत्र में आलम क्या होगा..? शहर से लगे ग्राम पंचायत पचिरा में कुत्तो के हमले से घायल हिरण की मौत हो गई है। चार दिन पूर्व जंगल से भटकर हिरण पचिरा गांव में पहुचा था। वहाँ आसपास के कुत्तो ने हिरण पर हमला कर दिया, गांव के ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तो के चंगुल से हिरण को बचाया तब तक हिरण गंभीर रूप से घायल हो चुका था। जागरूक लोगो ने इसकी सूचना वन अमले को देने पर पहुचे वनकर्मियों ने हिरण को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय लाया गया जहाँ पर उसका उपचार किया गया। इसके उपरांत शिव पार्क में ले गए। आखिरकार शिव पार्क में हिरण की मौत हो गई, जहाँ जंगल के कानून के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है जंगल के कानून के रक्षक वन्यजीवों की रक्षा करने में असमर्थ है आये दिन वन्यजीव का शिकार किया जा रहा और उसके बहुमूल्य खाल की तस्करी की जा रही। जंगल का दायरा सिकुड़ते जा रहा पेड़ पौधे कांटे जा रहे। जिम्मेदार कुंभकरण की तरह सौये हुए है। फिलहाल कौन करेगा जंगल की रक्षा..?

Back to top button
error: Content is protected !!