साइबर फ्राड म्यूल अकाउन्ट मामले में 2 और आरोपी को किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने साइबर ठग म्यूल अकाउन्ट के नेटवर्क में शामिल आरोपियों को लगातार दबिश देकर गिरफ्तार करने में लगी हुई है। इस मामले में अब तक कुल 8 लोगों को पकड़ा गया है जो साइबर ठगों के लिए म्यूल बैंक अकाउंट, एमटीएम कार्ड और मोबाईल सीम उपलब्ध कराकर उनकी मदद करते थे। पकड़े गए आरोपियों के खातों से 10 लाख 38 हजार रूपये का ट्रांजेक्शन होने की जानकारी सामने आई है। पैसा का लालच देकर साइबर म्यूल अकाउन्ट ठग लोगों का बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और मोबाईल सीम लेकर ठगी की रकम दूसरों के खातों में ट्रांसफर कर रकम आहरण कर धोखाधड़ी को अंजाम देने के मामले सूरजपुर में अपराध क्रमांक 150/25 धारा 413, 420, 120 बी भादस. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था और पूर्व में 6 आरोपी सौरभ साहू, अमन साहू, आनंद कुमार साहू, विशाल साहू, सूर्या सोनवानी वं सूरज दिवान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। सूरजपुर पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान पूर्व में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ वं पाए गए तथ्यों के आधार पर आरोपी (1) सतीश अजय पिता सेवक राम अजय उम्र 46 वर्ष (2) अंजली अजय पति सतीश अजय उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी अन्नडोला, थाना कोसिर, जिला सारंगगढ़ को दबिश देकर पकड़ा गया है। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि साईबर फ्राड करने वाले व्यक्तियों को इनके द्वारा दिए गए अपने बैंक खाता, मोबाईल, एटीम के माध्यम से साइबर फ्राड के द्वारा करीब 10 लाख रूपये ट्रांसफर कर आहरण किया है। बैंक खाता, एटीएम, मोबाईल सीम को 20-25 हजार रूपये लेकर सूरज दीवान को दिए जो उसने सौरभ साहू को दिया था जिसका साइबर ठग उपयोग कर रहे है। सायबर फ्राड गिरोह संचालित करने वाले अपराधियों को पैसा लेकर सायबर फ्राड अपराध में पैसों का लेन-देन करने के लिए दिया जाना पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर बैंक पासबुक वं आधार कार्ड जप्त किया है।रामानुजनगर पुलिस ने साइबर अपराध पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक म्यूल अकाउंट होल्डर्स व बैंक खाता और एटीएम खरीददार को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कमीशन के लालच में अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड को साइबर ठगों को सौंप दिए थे, जिससे ठगी की गई रकम को ट्रांसफर किया जाता था।भारतीय सायबर अपराध समन्वय केन्द्र (आई फोर सी) के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुआ कि म्यूल अकाउंट खाता धारक ओमप्रकाश साहू निवासी पतरापाली,

थाना रामानुजनगर के एक्सीस बैंक के एकाउंट शामील है जिसमें साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर व आहरण किया गया है। एक्सीस बैंक का खाता ओमप्रकाश साहू के नाम से होने पर उसके विरूद्ध थाना रामानुजनगर में अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 317(4), 318(2), 61(2)(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।थाना रामानुजनगर पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया कि म्यूल एकाउंट खाता धारक ओमप्रकाश साहू निवासी ग्राम पतरापाली का एक्सीस बैंक रामानुजनगर में खाता है जिसने अपने बैंक खाता, एटीएम को 5 हजार रूपये लेकर योगेन्द्र कुमार साहू को दे दिया था। योगेन्द्र के द्वारा बैंक खाता व एटीएम को बिलासपुर के एक व्यक्ति के पास 15 हजार रूपये में बेच दिया। ओमप्रकाश के खाता पर साइबर ठग रकम ट्रांसफर कर आहरण करने संबंधी मैसूर सिटी कर्नाटक, चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन सारंगपुर, डिडाननगर पश्चिम बंगाल में उक्त खाता धारक के विरूद्ध सायबर पोर्टल में कुल 24900 रूपये का ठगी किया गया है। आरोपियों से पूछताछ व बैंक ट्रान्जेक्शन के आधार पर ओमप्रकाश साहू के खाता में साइबर फ्राड के द्वारा 5 लाख 19 हजार 129 रूपये ट्रांसफर कर आहरण किया गया है। मामले में आरोपी ओमप्रकाश साहू पिता शिवशंकर साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पतरापाली वं योगेन्द्र कुमार साहू पिता रामप्रताप साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम लेडुआ थाना रामानुजनगर को दबिश देकर पकड़ा गया जिनके विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है और आगे की विवेचना जारी है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!