एक्शन में कोतवाली पुलिस, 84 संदिग्धों को पकड़ा
खंगाली कुंडली, हद में रहने की हिदायत..रात में अनावश्यक तफरीह करने वालो की भी ली खबर, चोरी की बाइक बरामद

सूरजपुर। एसएसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश के बाद पिछले दो दिनों से जिला मुख्यालय में पुलिस ताबड़ तोड़ एक्शन में है। पुलिस ने नकेवल रात्रि गश्त तेज किया है बल्कि रात में तफरीह करने वाली की जमकर खबर भी ले रही है। हालत यह है कि करीब 84 लोगो को पुलिस ने अपने निशाने पर लिया और उनकी कुंडली खंगालने के बाद उन्हें बता दिया कि तीन पांच में दिखे तो फिर खैर नही होगी। पुलिस के इस कड़क रुख से आम लोगो ने राहत महसूस की है तो दुसरीं ओर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सहमे हुए है। जरूरत इस बात की है पुलिस का यह फ्लो बरकरार रहे। पिछले दो दिनों से पुलिस लगातार गश्त पर है। ऐसे लोगो की खोजखबर ले रही है जो आदतन बदमाश है। पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने 84 संदिग्ध व सजायप्ता व्यक्तियों को चेक किया, 20 को पकड़कर थाना लाई और 14 से कड़ी पूछताछ कर छोड़ा, 3 चोरों से चोरी के मोटर सायकल बरामद की गई, 3 लोगों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई तथा 22 निगरानी, गुण्डा वं माफी बदमाशों की चेकिंग कर उन्हें सख्त लहजे में अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई। अपराधों की रोकथाम, आमजनों की सुरक्षा, शांती वं कानून व्यवस्था को पुख्ता रखने,अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु रात्रि गश्त का प्रभावी तौर पर करने के सख्त निर्देश डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को दिए है। सोमवार को रात्रि सीएसपी एस.एस. पैंकरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे ने थाना विश्रामपुर, चौकी बसदेई व पुलिस लाईन के 60 से अधिक अधिकारी वं जवानों के साथ रात्रि गश्त किया। इस दौरान नगर के मानपुर, महगवां, साहू गली, नावापारा, तिलसिवां, भट्ठापारा, तुरियापारा, जेलपारा सहित कई स्थानों पर गश्त कर दबिश देकर 84 संदिग्धों सजायात को चेक किया गया, 20 लोगों को पकड़कर थाना लाया गया, सख्ती से पूछताछ के बाद 14 लोगों को कड़ी चेतावनी के बाद छोड़ा गया, पुष्टिकृत जानकारी न देने पर 3 लोगों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया, 3 चोरों से चोरी की मोटर सायकल बरामद किया गया साथ ही रात्रि में 36 घुमते हुए पाए गए लोगों की भी सघन पूछताछ कर जांच की गई। रात्रि गश्त में 22 निगरानी, माफी व गुण्डा बदमाश को चेक करने पर यह सभी अपने घर पर मिले जिन्हें अपराध से दूर रहने की कड़ी हिदायत दी गई और उनके जीवन यापन के कार्यों की बारीकी से जानकारी ली गई। रात्रि गश्त के दौरान स्टेडियम ग्राउण्ड, विद्यालय परिसर, जिला चिकित्सालय और बस स्टैण्ड, बैंक एवं एटीएम की आकस्मिक जांच की गई। शहर के चौक-चौराहों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गई।रात्रि गश्त के दौरान प्राप्त सूचना पर चोरी की मोटर सायकल के साथ आरोपी तिरथ मानिकपुरी उर्फ पिन्टू पिता राजेन्द्र मानिकपुरी, प्रद्युमन बघेल पिता कृष्ण बघेल व शेखर साहू पिता मुकेश साहू को पकड़ा गया जिसके कब्जे से प्रार्थी आनंद साहू की चोरी की गई मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीएल 5333 को जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।