विद्यालयों के कक्षा के समय सीमा किया गया निर्धारित

सूरजपुर ।छ.ग. स्कूल विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा शालाओं के संचालन को माह अप्रैल में समस्त शाला हेतु समय सीमा प्रातः 7.30 से 11.30 बजे तक निर्धारित करने को निर्देशित किया गया है। अशाासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं की संचालन व्यवस्था तद्नुसार सुनिश्चित करें।परीक्षा एव मूल्यांकन कार्य पूर्व निर्धारित समय सीमा अनुसार नियत तिथि व समय पर ही संचालित होगी।