ट्रैक्टर के चपेट में आने से मासूम की मौत

सूरजपुर। सूरजपुर घर के सामने खेल रहे मासूम बच्चे को ट्रेक्टर का चालक चपेट में ले लिया। क्षेत्रीय अस्पताल से रेफर करने पर बच्चे को लेकर स्वजन शहर के निजी अस्पतालों में लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिला के जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम तुलसी निवासी जोखू प्रसाद का एक वर्षीय पुत्र समीर सिंह सुबह करीब 8 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान ट्रेक्टर का चालक उसे ठोकर मार दिया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई थी। स्वजन उसे लटोरी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां से भी बच्चे को रेफर करने पर होलीक्रॉस अस्पताल में ले गए, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के सुपर्द कर दिया है।