भटगांव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल,भाजपा कार्यकर्ता ने दावेदारी के बांटे पम्पलेट

00 कारण बताओ नोटिस जारी00

सूरजपुर।विधानसभा चुनाव को अभी छः महीने से अधिक का समय बाकी है पर जिले में चुनावी हलचल लगभग शुरू है। जहाँ पार्टियों में बैठक व रणनीतियों का दौर चल रहा है तो वहीं टिकिट के दावेदार भी अपनी सक्रियता बढ़ाने व दिखाने लगे है।दावेदारों में भी भांति भांति के लोग सामने आ रहे है,जो कभी क्षेत्र में दिखे नही वे भी अपने को क्षेत्र का बड़ा शुभचिंतक बताने लगे है।जिले के भटगांव विधानसभा में ऐसे लोगो की संख्या अचानक बढ़ गई है। यहां दावेदारो के साथ साथ बाहरी भीतरी का मुद्दा भी चर्चाओं का सबब बन रहा है।हाल ही में इसी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है ,जिसमे भाजपा के एक मण्डल पदाधिकारी शीतल गुप्ता दावेदारो में एक कदम आगे की चाल चल रहे है।वे खुद की दावेदारी के लिए बकायदे गांव गांव पम्पलेट पर्चे बांट कर समर्थन देने की मांग करते हुए खुद को योग्य व सुयोग्य उम्मीदवार बता रहे है।पम्पलेट में वे कह रहे है कि क्षेत्र के विकास की धुरी वही है इस बहाने वे कांग्रेस पर कमीशन खोरी आदि का आरोप भी लगा रहे।उनके इस कदम पर भाजपा ने संज्ञान लिया है।उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब देने कहा गया है। जिला महामंत्री राजेश महलवाला व मुरली मनोहर सोनी ने जारी नोटिस में उनके इस कदम को पार्टी की रीति नीति के खिलाफ बताते हुए इसे अनुशासन हीनता भी करार दिया है। कहा गया है कि खुद को वरिष्ठ,जुझारू कार्यकर्ता बता कर टिकिट के लिए समर्थन जुटाना पार्टी के नियमो के खिलाफ है।इस पर उन्हें जिला कार्यालय में आकर जवाब देने कहा गया है।इस सम्बंध में श्री गुप्ता का पक्ष ज्ञात नही हो सका है।

Back to top button
error: Content is protected !!