शाला प्रबंधन समिति की हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

सूरजपुर।रामानुजनगर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नरेश राजवाड़े द्वारा किया गया। जिसमें शाला को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में परिवर्तित विद्यालय के भौतिक संसाधनों पर चर्चा एवं रखरखाव पर चर्चा एजेंडा शामिल किया गया। जिसमें शाला प्रबंधन समिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम व हिंदी माध्यम में परिवर्तित हो रहा है अंग्रेजी माध्यम का नया सेटअप होगा तथा हिंदी माध्यम में वहीं स्टाफ रहेंगे। नए भवन के निर्माण हेतु एसईसीएल से डेढ़ करोड़ रूपए प्रस्तावित है साला प्रांगण में जर्जर भवन जो अनुपयोगी तथा जिसमें कक्षाएं संचालित नहीं हो रही है उसे डिस्मेंटल करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्राचार कर नया भवन बनाने हेतु। विद्यालय के उत्तरी भाग में अत्यंत जर्जर व क्षतिग्रस्त भवन है उसे ध्वस्त कर बजट 22-23 में स्वीकृत राशि से नए भवन का निर्माण कराया जाए। स्वामी आत्मानंद विद्यालय के लिए जो भवन का मरम्मत कार्य चल रहा है उसमें एक कक्ष में छात्रों के बैठने की क्षमता 25 है जिसकी बैठक क्षमता 50 करने के लिए बीच की दीवार हटाकर दो पक्षों को एक ही कक्षा बनाया जाए, भवन मरम्मत में छत की सीट अत्यंत जर्जर व क्षतिग्रस्त है उसे नया लगाया जाए। रात्रि कालीन चौकीदार राम लल्लू दुबे का मासिक मानदेय 1500 को बढ़ाकर 2000 करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े के द्वारा एक सुलभ शौचालय स्वीकृत की गई तथा आवश्यकतानुसार पुराने शौचालयों का मरम्मत कराने कहा गया। कक्षों के मरम्मत कार्य टाइल्स,फॉल सीलिंग ,आदि की प्रगति की समीक्षा की गई । बैठक में जिला पंचायत उपाध्यछ नरेश राजवाड़े विद्यालय के प्राचार्य पीसी सोनी, सरपंच श्रीमती सुशीला सिंह, राम सिंह, एसएमडीसी के सदस्य शैलेश्वर सिंह, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू, पंच शोशन,सदस्य अशोक ठाकुर श्री सुरेश ठाकुर, एसडीओ मिश्रा जी, व्याख्याता नरेश कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार शर्मा, विकास नामदेव, मनमोहन प्रसाद, श्रीमती सीमा दुबे, गोपाल सिंह समेत एसएमडीसी के सदस्य और विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!