नटवरलाल की गिरफ्तारी के बाद ठगी के शिकार लोगो का कोतवाली में लगा तांता

अशफाक से रिमांड पर पुलिस कर रही पूछताछ

सूरजपुर।अशफाक उल्लाह के ठगी के शिकार लोगो का आज यहां थाने में रिपोट दर्ज कराने तांता लगा रहा।एक जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन लोग आवेदन लेकर थाने पहुँचे हुए है। भैयाथान ब्लॉक के ग्राम शिवप्रसादनगर के अशफाक उल्लाह व उसके पिता जरीफ उल्लाह को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जरीफ उल्लाह को जहाँ जेल भेज दिया गया है वहीं अशफाक उल्लाह को पुलिस ने 4 दिसम्बर तक के लिए रिमांड पर लिया है, जिससे पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।पूछताछ में पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि जिन लोगों से राशि ली गई उक्त राशि कितनी है और उसे कहाँ खपाया गया है।इसमे कोई विदेशी तार तो नही जुड़ा है और भी तमाम बिंदु है जिस पर पुलिस काम कर रही है।इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि जिन लोगो ने अशफाक उल्लाह के पास अपनी बड़ी रकम लगाई है, जो उनकी गाढ़ी कमाई का हिस्सा रहा होगा, उनकी रकम की वापसी कैसे होगी..?इसे लेकर लोग भारी चिंतित है।ज्ञात हो कि अशफाक उल्लाह ने समूचे क्षेत्र से बड़े पैमाने पर लोगो से रकम दुगनी करने के नाम पर ठगी की है।यह रकम करोड़ो में हो सकती है। जांच में स्पष्ट होगो कि यह राशि कितनी है।

सवाल यह भी है…

इतने जागरूकता अभियान के बाद भी शार्ट टाइम में पैसा दुगना करने के नाम पर लोग ऐसे लोगो के झांसे में कैसे आ गए और अपनी जमा पूंजी गंवा बैठे।इसके साथ ही यह भी जांच के दायरे में आ सकता है कि जो लोग यह कह रहे है कि उन्होंने दस लाख दिए बीस लाख दिए उक्त रकम कहां से आई उनका इनकम टैक्स जमा है क्या कुछ लोग ऐसे तो नही है जो शासन के गरीबी रेखा में मिलने वाली राशन का लाभ भी ले रहे थे क्या…?

ऐसे लोग रकम वापसी के लिए क्या तथ्य दे पाएंगे..?कई ऐसे बहुतेरे लोग है जो दो नम्बर की राशि इस ठग को दिए थे ओर दुगुना रकम जिन्होंने वापस ले लिया उनकी बल्ले बल्ले तो पर जांच उनकी भी होगी..साथ कई ऐसे लोग है जिन्होंने बड़ी रकम फ़साई है जो इस तरह के सवालों से बचने के लिए रकम डूबने के आसार के बाबजूद चुप्पी साधने में भलाई समझ रहे है।

आज ये पहुँचे थे आवेदन लेकर

अशफाक के विरूद् शनिवार को 24 लोगो ने ठगी करने का आवेदन दिया है। जबकि पूर्व में सूरजपुर के 3 लोगो ने कोतवाली थाने में लाखों के ठगी की रिपोर्ट लिखाई है।

अनवर मोमीन पिता इमान उल्ला सा० भवराही थाना सूरजपुर10,00,000/-जमीलुददीन पिता जसीमुददीन सा० विशुनपुर थाना सूरजपुर मो० युनूस आ० स्व० मो० कासिम ग्राम विशुनपुर थाना सूरजपुर 3,00,000/- मो० हारून रसीद पिता शाकीर मोहम्मद सा० भवराही 8,00,000/- सफीक मोहम्मद पिता अब्दुल रहमान सा० भवराही थाना सूरजपुर इरसादूल अंसारी पिता सफीक अंसारी सा० भवराही 3,00,000/- 8,50,000/-हसनैन रजा पिता नियाज अहमद सा० भवराही थाना सूरजपुर 10,00,000/-रसीद मोहम्मद पिता मुसरसलीम सा० भवराही थाना सूरजपुर 03,00,000/-तेहरून निशा पति अज्जू रहमा सा०भवराही थाना सूरजपुर 14,00,000/-अयुब मो० सून्नी पिता जलिलुददन सा० भवराही 05,00,000/- अब्दूल हक पिता नफील उददीन सा० भवराही 09,00,000/- इरफान अंसारी पिता मुमताज हमम्मद स० दतिमा थाना विश्रामपुर 13,00,000/- कृष्ण कुमार सिंह आ० प्रताप सिंह सा० टेगनी थाना पटना 05,00,000/-इरफान खान पिता सजजाद खान सा० टेमनी थाना पटना 07,00,000/- अवधेश चंद गुप्ता पिता राधेश्याम गुप्ता सा० सोनपुर थाना सूरजपुर 05,00,000/- विजय पैकरा पिता दुबेलाल पैकरा साकिन भाडी 9,00,000/- दिलीप साहू पिता प्रभु साहू सा० सोनपुर 7,00,000/- विवेक दूबे पिता उमाशंकर दुबे सा० कायलारी5,00,000/- अनिल साहू पिता छबिलाल साहू सा० सोनपुर 30,50,000/- बाबा वर्मा पिता कृष्ण कुमार सा० भवराही 11,00,000/- मो० युसूफ पिता मकबूल सा० भवराही 19,00,000/- आशिक मोहम्मद पिता सादिक मो० सा० जूर 5,00,000/- नूर मोहम्मद पिता सलीमउद्दीन सा० सोनुपर 10,00,000/- प्रभात गोस्वामी पिता शिवकुमार सा० शिवप्रसादनगर 2,18,00,000

Back to top button
error: Content is protected !!