अलग अलग घटना में युवक युवती की मौत

सूरजपुर। रामानुजनगर। ग्राम लेडुवा तालाब पारा निवासी 32 वर्षीय राजू राजवाड़े शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट कर भगा कर गुस्से में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। राजू परिवार के साथ अलग रहता था 9 नवंबर के रात में अपने पत्नि के साथ लडाई झगड़ा कर के घर से भगा देने पर पत्नी अपने बच्चे को ले कर ससुर के घर चली गईं दूसरे दिन 10 नवंबर के सुबह अपने घर में आकर दरवाजा खुलवाने पर नहीं खोलने से पीछे से जाकर दरवाजा खोलकर देखी की राजू अन्दर मयार में रस्सी से फांसी लगाकर लटका हुआ है।दूसरी घटना में ग्राम मदनेश्वरपुर की ललिता की कुंवा के पानी में डूबने से मौत हो गई । ललिता अपने चाची के साथ धान कटाई करने खेत में गई थी इसकी चाची घर चलने बोलने पर कुछ देर में आती हु कहने पर घर चली गई जो शाम रात घर वापस नहीं आने पर आसपास उसके संग साथी व रिश्तेदारों में पाता किया कही पता नहीं चला आज सुबह उसके बड़े भाई बनारसी ने अपने पिता को फोन कर के बताया कि उचिधोड़ी के पास कुआं में कोई लड़की गिरी है।शव पानी के ऊपर तैर रहा है तो वहां जाकर देखे वह लड़की ललिता थी रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!