छठ पूजा में शामिल हुए प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी

सूरजपुर । प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूलन सिंह मराबी ने गुरुवार को सुरजपुर विश्रामपुर में रहे। मण्डल अध्यक्ष अजय अग्रवाल,विद्यायक प्रतिनिधि के साथ भजपा परिवार छठी मैया की पूजा की। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते हुए प्रणाम किया। विधायक ने व्रती महिलाओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छठ मईया में इतना भक्ति का भाव होता है कि सभी लोग एक समान हैं। इस पर्व में कोई भेदभाव नहीं होता है। भगवान भास्कर से हम लोग देश, दुनिया, राज्य, परिवार में अमन चैन और खुशहाली की कामना करते है। विधायक ने छठ पूजा करने आने वाले लोगों से मुलाकात की। छठी मैया से प्रदेश एवं क्षैत्र की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। कहा कि भगवान भास्कर और छठी मैया की कृपा सभी लोगों पर बनी रहे। इस शुभ अवसर पर सूरजपुर मण्डल के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि संतकुमार साहू
भाजपा कार्यालय प्रभारी राजेश्वर तिवारी,राजेश यादव, सागर सिंह कैलाश सिरदार, दीना यादव, और अन्य भाजपाई सामिल हुए ।

Back to top button
error: Content is protected !!