जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन

04 नवंबर तक दावा आपत्ति

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम,1993 की धारा 23 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी वं कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा खण्ड सूरजपुर, भैयाथान, रामानुजनगर, प्रेमनगर, प्रतापपुर, ओड़गी के निर्वाचन क्षेत्रों का विभाजन किया गया है। जिसका प्रारंभिक प्रकाशन 28 अक्टूबर कि स्थिति में कर दिया गया है। निर्वाचन क्षेत्र का कोई भी वयस्क निवासी, जिसे सारणी में अंतर्विष्ट किसी बात से आपत्ति है तो वह इस संबंध में 04 नवंबर तक निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर के समक्ष लिखित में अपनी दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित समय सीमा में प्राप्त आपत्तियों वं सुझावों पर विचार कर तत्पश्चात अंतिम विनिश्चय प्रकाशित किया जायेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!