शुद्ध देसी घी की मिठाइयों के लिऐ एक मात्र प्रतिष्ठान बंसल स्वीट्स

सूरजपुर समाचार। शुद्ध देसी घी की मिठाइयों के लिऐ की छत्तीसगढ़ में चर्चित जिले की एक मात्र प्रतिष्ठान बंसल स्वीट्स विगत 19 वर्षों से मिठाइयों कि गुणवत्ता को लेकर अपनी अलग पहचान बनाए रखने में सफल रहा है। बंसल स्वीट्स के संचालक दुर्गा प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि, घनतेसर,दीवाली की सारी त्यारी पूरी कर ली है, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल ने बताया हमारे यहां शुद्ध देसी घी से बनी मिठाइयां, स्पेशल ड्राईफ्रूट्स एवं नमकीन की भरपूर रेंज उपलब्द है । हमारी महसूर मोतीचूर लड्डू, काजू कतली, मूंगदाल बर्फी चंद्रकला गॉदलड्डू, बेसनलडडू, मिल्केक कलाकंद, बालूशाही सोनपापड़ी, डोडा बर्फी, स्पेशल पिन्नी, गुलाब जामुन, रसभरी, छेना टोस्ट, नारियल लड्डू, एवं काजू के विभिन्न मिठाईयां तथा स्वयं की डेयरी से उपलब्ध दुग्ध से बनी शुद्ध खोए व छेना से बनी मिठाइयां उपलब्ध है, साथ ही स्वीट्स गिफ्ट पैक, तरह तरह की नमकीन के भरपूर रेंज और स्पेशल ड्रायफ्रूट्स गिफ्त पैक की विशाल रेंज फैंसी बॉक्स के साथ उपलब्ध है।

Back to top button
error: Content is protected !!