अवंतिकापुर वं कुबेरपुर में चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री आवास के पूर्ण करने के निर्देश

सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत ओडगी के दुरुस्त ग्राम पंचायत अवंतिकापुर एवं कुबेरपुर में ग्रामीण चौपाल आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हितग्राहियों को समय सीमा में आवास पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। तथा निर्धारित समयावधि के पहले पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मानित किया गया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत बिहारपुर सेक्टर के 25 ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायक तथा तकनीकी सहायकों के  समक्ष बैठक आयोजित किया गया, बैठक में  स्वीकृत आवास एवम समस्त निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
Back to top button
error: Content is protected !!