जल जगार महोत्सव में जिले से साक्षी ने किया प्रतिनिधित्व
गांव से लेकर शहर तक के जलस्रोत के सरंक्षण पर दिया जोर

सूरजपुर – प्रदेश सरकार द्वारा जल संरक्षण के उद्देश्य से राज्य स्तरीय जल जगार महोत्सव का आयोजन धमतरी जिले के गंगरेल ग्राम में स्थित रवि शंकर जलाशय मे किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन सूरजपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में अध्यनरत बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी साक्षी गुप्ता पंचायत मंत्री की हैसियत से जल सभा को संबोधित किया। साक्षी ने जिले के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की गिरते हुए जल स्तर पर गंभीर चिंता व्यक्त की है तथा यह प्रस्ताव रखा कि गांव से लेकर शहरों तक स्थित विभिन्न जल स्रोतों का संरक्षण करते हुए हमें वृक्षारोपण पर जोर दिया जाना चाहिए। जल सभा में उपस्थिति लगभग 50महाविद्यालयीन विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न पदों का दायित्व निर्वहन करते हुए पक्ष व विपक्ष के माध्यम से स्वस्थ बहस एवं चर्चा के फल स्वरुप जल संरक्षण संबंधी प्रस्ताव को आम सहमति से पारित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय द्वारा अपने गृह ग्राम के अनुभवों को साझा करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों के साथ जल की भूमिका, संकट एवं भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा किया।