जिला पंचायत सदस्य पर अभद्रता का आरोप,एसपी से शिकायत

सूरजपुर – सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम भास्कर ने पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर सर्व अनुसूचित जाति समुदाय विशेष को सोशल मीडिया में अभद्र भाषा वं अपमानित करने वालो पर कार्रवाई की मांग की है। श्री भास्कर ने आवेदन में कहा है कि जिला पंचायत सदस्य महेश्वर पैकरा द्वारा मोबाइल से बात करते हुए अनुसूचित जाति समुदाय के लोगो के विरुद्ध अभद्रता पूर्वक बात करते हुए आडियो वायरल हो रहा है,जिससे सर्व अनुसूचित जाति समुदाय समाज मे काफी रोष व्याप्त है। यूट्यूब को तत्काल बन्द करने की मांग भी की गई है। श्री भास्कर ने कहा है कि सामाजिक कार्यकर्ता है जो समाज हित मे काम करते रहते हैं। पंचायत चुनाव नजदीक है जिससे देखते हुए लोगछवि को धूमिल वं बदनाम करने का साजिस कर रहे हैं।अपने आवेदन में कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर पूरे मामले पर जांचकर. त्वरित कानूनी कार्यवाही नही की गई तो सर्व अनुसूचित जाति समुदाय पुलिस अधीक्षक कार्यालय घेराव करने में बाध्य होंगे।इधर कहा गया है कि कुछ महीने पहले भुइली बाई को हाईकोर्ट से न्याय मिला.तब जाकर उनकी भूमि उन्हें मिल पाया है। भुइली बाई को ग्राम पंचायत जगतपुर में फर्जी पंचायत प्रस्ताव पारित कर जमीन सडयंत्र पूर्वक अन्य लोगो के नाम पर किया जाता है। भुइली बाई को जान से मारने का धमकी सोशल मीडिया में वायरल हो।रहा है। उसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है।