हेल्थ सेक्टर के अधोसंरचना निर्माण कार्य की सतत मॉनिटरिंग अभियंता खुद करें…कलेक्टर

सूरजपुर। कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति वं जिला स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न समितियों की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें निर्माण एजेंसी की समीक्षा के साथ बैठक की शुरुवात हुई, जिसमें कलेक्टर ने हेल्थ सेक्टर की महत्ता को बताते हुए हाउसिंग बोर्ड, सीजीएमएससी के उपस्थित अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित ठेकेदारों के ऊपर सतत मॉनीटरिंग की जाये।  निर्माण कार्य में अनियमितता पाये जाने पर नोटिस देते हुये लापरवाह ठेकेदारों पर ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही के निर्देश भी उन्हें दिये गये। इसके साथ ही निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण होने की अंतिम तिथि मांगी गई, जिसे कार्यवाही विवरण एंट्री करने की बात कही गई ताकि हेल्थ सेक्टर के अधोसंरचना को समय पर पूर्ण कराया जा सके और एजेंसी व ठेकेदारों पर प्रशासनिक कसावट लाई जा सके। समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग में रेगुलर व एनएचएन के हुयुम्न रिसोर्स को लेकर तथा स्वास्थ्य विस्तार के मुख्य बिंदुओं को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, सीएमएचओ डॉ कपिल पैकरा, सिविल सर्जन डॉ अजय मरकाम, डीपीएम डॉ प्रिंस जयसवाल व समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!