कृषक के घर से चोरो ने किया समर्सिबल पार

सूरजपुर। समीपस्थ ग्राम पसला में चोरो ने एक किसान के घर से समर्सिबल, तार व स्टाटर पार कर दिया है। जिसकी रिपोर्ट कृषक ने कोतवाली में दर्ज कराया है। ग्राम पसला के कृषक ईश्वर प्रसाद राजवाड़े के अनुसार बीती रात घर की दीवाल पर सेंध मारकर चोरो ने अंदर प्रवेश किया और बोरबेल में लगे समर्सिबल पम्प, तार व स्टाटर पार कर दिया है। कृषक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर पतासाजी प्रारम्भ की है।