आकाशीय बिजली ने ली चरवाहे वं बैल की जान,दो झुलसे

सूरजपुर – भैयाथान। विकासखंड के ग्राम पंचायत कुसमुसी, बस्कर व कुर्रीडीह के 04 ग्रामीण व एक बैल आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत व एक की हालत नाजुक और दो युवक को आकाशीय बिजली के झटके से प्रभावित हुए हैं। ग्राम कुसमुसी निवासी नानसाय अपने बैल को चरा रहे थे तभी अचानक आकाशीय बिजली ने दोनो को अपने चपेट मे ले लिया जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं बस्कर निवासी रामलखन उम्र लगभग 60 वर्ष अपने घर का दरवाजा बंद कर रहे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से बेहोश हो गया जिसे आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लेकर पहुंचे जहां पीड़ित का उपचार जारी है वहीं दूसरी ओर कुरीडीह निवासी दो युवक राकेश व सहाल सिंह घर में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे तभी अचानक आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से गिर गए और दोनो के पैर सूज गया जहां दोनो युवकों को हॉस्पिटल लाया गया जहां दोनो का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी कर दिया गया है। वही बसकर निवासी घायल व्यक्ति का इलाज जारी है।