जिले के स्कूलों में 01 से 15 सितम्बर तक होगा स्वच्छता पखवाड़ा

सूरजपुर – कलेक्टर वं जिला मिशन संचालक रोहित व्यास तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी वं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी, रामललित पटेल एवं जिला मिशन समन्वयक, शशिकान्त सिंह के मार्गदर्शन में जिले के स्कूलों में 01 से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है। स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन सत्र 2016 से हर साल किया जा रहा है, स्वच्छता पखवाड़ा क्रियान्वयन का 9वां वर्ष है, जिसे सफल बनाए जाने के लिए छात्र, शिक्षक व समुदाय की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। स्कूल/शिक्षण संस्थाओं में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गतिविधियों का आयोजन किया जाना है, जिसमे स्वच्छता शपथ का आयोजन, संस्था के शिक्षक व कर्मचारीयों को भाग लेना हैं। पखवाड़े के प्रथम सप्ताह में एसएमसी/एसएमडीसी/अभिभावकों व शिक्षकों के माध्यम से स्वच्छता व स्वच्छता के महत्व, जल संरक्षण व वर्षा जल संचयन इत्यादि के महत्व पर चर्चा किया जाना। शिक्षक अभिभावक बैठक (पीटीएम) में स्कूल के साथ-साथ घर में भी स्वच्छता और साफ-सफाई की अच्छी आदतों हेतु प्रोत्साहित और प्रेरित करना। स्कूलों में स्वच्छता और स्वच्छता आदतों पर छात्रों के लिये निबंध, नारा, कविता लेखन, चित्रकला, भाषण, प्रश्नोत्तरी व मॉडल तैयार करने संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन। स्वच्छता जागरूकता संदेश व चित्रों को स्कूलों में प्रदर्शित किया जाना। स्वच्छता एवं जल संरक्षण विषय पर ऑडियो, वीडियो सामग्री तैयार किया जाना। जेआर (रिडयूज, रियूज, रिसॉयकल) के सिद्धान्त का पालन करत हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिये प्लास्टिक प्रदुषण को कम करने के विषय में जागरूकता। शिक्षकों और छात्रों व स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों व नागरिकों के बीच स्वच्छता पखवाड़े का प्रचार किया जाना है।

Back to top button
error: Content is protected !!