धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, मटका फोड़ में चिंटू इलैवन चिरमिरी ने मारी बाजी

सूरजपुर – श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति व मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय दही हंडी मटका फोड़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, वरिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक एम आर अहीरे, प्रमुख अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, अतिविशिष्ट अतिथि पवन अग्रवाल (बीपीए ग्रुप), पूर्व नपा अध्यक्ष थलेश्वर साहू, जिला महामंत्री राजेश महलवाला, जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल(अज्जु), विधायक प्रतिनिधि महादेव सिंह, मुकेश गर्ग, डेडरी सरपंच रामप्रताप सिंह, दरोगा सिंह मंचासीन रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा समाजसेवी संस्कार अग्रवाल तो आभार यशवंत सिंह ने किया।37 सेकंड में मटका फोड़ा कर प्रथम स्थान हासिल किया चिंटू ग्रुप चिरमिरी की टीम ने जिन्हें 11000 रुपए नगद व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया, 45 सेकंड में मटका फोड़ा कर द्वितीय स्थान हासिल किया खालपारा महगंवा की टीम ने जिन्हें 5100 रुपए नगद व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया, 59 सेकंड में मटका फोड़ कर तृतीय स्थान हासिल किया बजरंग दल महगंवा की टीम ने जिन्हें 3100 रुपए नगद व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया तो वहीं नारी सशक्तिकरण का संदेश देते हुए लड़कियों की एक टीम चांदनी गर्ल्स ग्रुप ने भी सद्भावना खेल के रूप में मटकी फोड़कर खेल भावना का परिचय दिया जिसे देखकर अतिथियों ने काफी प्रसन्नता व्यक्ति की और मुख्य अतिथि मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने 2100 रुपए व भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने 1100 रुपए का नगद पुरस्कार के साथ आयोजन समिति ने सद्भभावना खेल सहभागिता स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इसी प्रकार अन्य सभी टीम ने भी अच्छा खेल का प्रयाश किया जिसमें सिध्दीविनायक टीम(नमदगिरी), तुराबाबा टीम(चंद्रपुर), पिंटू 11 टीम(अग्रसेन वार्ड), बजरंग दल(विश्रामपुर), गोपालपुर टीम, पुराना बाजारपारा टीम, तेलईकछार टीम(केनापारा) ने भी काफी रोमांच प्रदर्शनकर किया उक्त सभी प्रतिभागी टीमों को भी सांत्वना सहभागिता पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति के संरक्षक अजय अग्रवाल(अज्जु) व युवा मोर्चा के जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल सहित युवाओं की पूरी टीम पार्षद अजय सिंह, अरविंद मिश्रा, आनंद सोनी, शिवशंकर साहू, मनी बग्गा, यशवंत सिंह, किशन देवांगन, संजू सोनी, रंजन सोनी, स्वामी कुमार, दीतेश राय, संदीप जायसवाल, सतीश साहू, रोहित कसेरा, शैलेंद्र विश्वास, सतनारायण गुप्ता, विकाश साहू, अक्छत अग्रवाल, तुषार ठाकुर, सहित काफी संख्या में उत्साह युवाओं की टीम आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रही। तो वहीं मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के अध्यक्ष पवन अग्रवाल (पिंकु), उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल(चिंटू), सचिव पंकज चौबे, कोषाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेश तायल, विक्की बंसल, मुकेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल(बाबू), राजेश डालमिया, आनंद सोनी(एलआईसी), विकाश अग्रवाल, नवीन सिंघल, राजेश मित्तल, घनश्याम गोयल, सौरभ जिंदिया, प्रवीण अग्रवाल सहित।
इनका मिला विशेष सहयोग
श्री कृष्ण जन्मोत्सव 2024 के आयोजन में जिला स्तरीय मटका फोड़ प्रतियोगिता के पुरस्कारों के प्रायोजक के रूप में पवन अग्रवाल(बीपीए ग्रुप) सूरजपुर, रुपानाधाम स्टील प्राइवेट लिमिटेड, सीआरएस मारुति टीएमएक्स 550 कंपनी के द्वारा पुरस्कार प्रायोजक के रूप में सहयोग किया, जिला प्रशासन , पुलिस विभाग कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे, स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय से डॉ. वैभव गुप्ता उनकी पूरी मेडिकल टीम व एंबुलेंस, यातायात पुलिस , ऐसीसीएल विश्रामपुर, नगर पालिका परिषद , लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, महिला एवं बालविकास विभाग की टीम का सराहनीय सहयोग रहा।
निशांत (मोनू) व कैलाश को दी श्रद्धांजलि
श्री कृष्ण जन्म उत्सव आयोजन समिति के कर्मठ सदस्य स्व.निशांत बंसल(मोनू) वं मां कुदरगढ़ सेवा परिवार के संरक्षक स्व. कैलाश अग्रवाल का विगत दोनों आकस्मिक कारणों से स्वर्गवास हो गया था। जिन्हें याद करते हुए आयोजन समिति ने मंत्री, विधायक एवं समस्त मंचसिन अतिथियों और उक्त कार्यक्रम में मौजूद शहरवासीयो की गरिमय उपस्थिति में 1 मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।