विद्युत वायर चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक

सूरजपुर – कोतवाली पुलिस ने जेल पारा के एक युवक को चोरी के आरोप में पकड़ा है।जिसके पास चोरी के वायर बरामद किया गया है।कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि अनिल कुमार मित्तल ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके मकान में विद्युत फिटिंग का कार्य हो रहा था कि दिनाक 22.08.2024 को नये घर से काम बंद कराकर निवास स्थान सिविल कलोनी सूरजपुर आ गया था और 25.08.2024 की सुबह करीब 09:30 बजे अपने नये घर मंगल भवन के पीछे पहुंचा तो देखा कि मेरे घर के सभी कमरो का विद्युत वायर हैवल्स कंपनी का कटा हुआ था कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर के विद्युत वायर को काटकर चोरी कर ले गया है। चोरी की गई हैवल्स कंपनी का वायर (कापर) जिसकी अनुमानित कीमत 40,000/- रूपये की है। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने गम्भीरता से जांच पड़ताल की तो मुखबिर से जेल पारा के अंशु चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया और उसके पास से चोरी के वायर बरामद किया गया है।आरोपी पर धारा 331(4)305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।