महिला ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप, एसपी से शिकायत

सूरजपुर – नगर के नवापारा की एक महिला ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।महिला अनवरी खातून के अनुसार नावापारा पेट्रोल पम्प के सामने किराये के मकान में अपने छोटे बच्चों के साथ रहती है।नवापारा का इमरान खांन के यहां पिछले वर्ष से बर्तन सफाई व झाडू लगाने का काम कर रही थी। इमरान खांन पिछले दो माह से मुझे मजदूरी नहीं दिया था, और कम पैसे देता था ओर काम छोडने पर मुझे चोरी के केस में फंसा देने की धमकी दिया था। मंगलवार को मैं बीमार होने के कारण काम करने नहीं गई तब इमरान दूसरे दिन बुधवार को मेरे खिलाफ थाना सूरजपुर मे रिपोर्ट कर दिया, जिसपर मुझे थाना सूरजपुर की एक महिला और एक पुरुष पुलिस वाले मेरे घर से बुलाकर मुझे और मेरे साथ मेरा 3 वर्ष का बच्चा लेकर थाने गई। जहाँ इमरान खान का 8 तोला सोने का जेवर चोरी की हो लौटा दो नहीं तो जेल भेज देंगे। मैं जब इमरान खान के यहां काम छोड़ देने से उसके द्वारा चोरी में फंसाने की बात बताई और चोरी करने से इन्कार कर दी तब एक पुलिस वाला जो नीले रंग का टी-शर्ट पहना था। वह मेरे बच्चे को बाहर बैठा दिया और मुझे एक कमरे में ले गया और अंदर ले जाकर मारपीट किया। इसके बाद मुझे उसी कमरे में कुछ देर बंद कर दिया जब मेरा बच्चा रोने लगा तब मुझे उसके पास ले गये थोड़ी देर बाद कुछ चार-पांच पुलिसवाले मेरे बच्चे को बाहर बैठाकर फिर से मुझे उसी कमरे में बोले कि चोरी करना कबूल कर ले नहीं तो गांजा और नशीली दवा बेचने के झूठे केस में फंसा देंगे।महिला ने शिकायत की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

● इधर इमरान खान ने घर से जेवर चोरी हो जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। चोरी में अनवरी पर सन्देह व्यक्त करते हुए उससे पूछताछ का आग्रह किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!