अजजा आयोग के अध्यक्ष सें लोगो ने बताई समस्याएं
अजजा आयोग के अध्यक्ष पहुँचे रामानुजनगर, लोगो ने बताई समस्याएं

सूरजपुर – सूरजपुर रामानुजनगर। गत दिवस एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने यहां विश्रामगृह में अधिकारियो सहित आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण का भरोसा दिया। राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष का औपचारिक तहसीलदार सूर्यकांत साय के द्वारा स्वागत किया गया। चर्चा के दौरान त्रिपुरेश्वर के ग्रामीणों ने बताया कि उनके मुहल्ले की जमीन पहले नजूल भूमि मद में थी इसके बाद उसे छोटे झाड़ के जंगलं मद में चढ़ा दिया गया है जिसकी हर जगह शिकायत लगा लगा कर हार गए है। मामले में कोई सुनवाई नही हो रही है। जिससे ग्रामीणों को भूमि का पट्टा नही बन पा रहा है। उक्त मामले मे आवेदन दिया गया वही कुछ लोगो ने वनभूमि पट्टा नही बनने की जानकारी दी।जिसपर तत्काल तहसीलदार रामानुजनगर को निर्देशित कर कारवाही के निर्देश दिए। वही मंडल सयोजक अशोक उपाध्याय ने बताया कि प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास भुवनेश्वर पुर की हॉस्टल अधीक्षिका कोमल कनोजिया विगत डेढ़ वर्षो से अवकाश पर है। मामले को गम्भीर लापरवाही बताते हुए आयोग के अध्यक्ष श्री सिंह ने संज्ञान में लेते हुए ऐसे लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही। वही जनपद छेत्र अंतर्गत.बालक बालिका छात्रावास सुचारू रूप से संचालित हो रहे है वही अधिक बारिस से जजर्र भवन को जो टपक रहे है चिन्हांकन करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान महेंद्र साहू.राकेश गुप्ता विजय साहू बृजलाल लकड़ा राजेन्द्र साहू राजकुमार सिंह संजीव गुप्ता समरथ प्रजापति सीता राम साहू इस्माइल खान मेहदी यादव जगतपाल सिंह धनेश लकड़ा वागीशा देवांगन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।