जेल पारा में बंद कमरे में मिला युवक का शव जांच में जुटी पुलिस

सूरजपुर- जेल पारा में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बंद कमरे में शव मिला है।सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।युवक के चेहरे आदि में चोट के निशान से हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।बताया गया है कि स्टाम्प बेंडर का काम करने वाला कृष्णपुर का कन्हैया कुमार सोनी का शव शनिवार को उसी के जेल पारा स्थित बंद कमरे में तब मिला है जब कमरे से बदबू आने लगी और पड़ोसियों को सन्देह हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस जब मौके पर पहुचीं तो कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा तो युवक का शव बेहद क्षत विक्षत हालत में था।पुलिस मामले की जांच कर रही है।शव के हालत व चोट आदि के निशान से हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।