रेड क्रॉस सोसाइटी के पहल से सिकलीन से पीड़ित बच्चे को किया गया रक्तदान

सूरजपुर, जिला चिकित्सालय सूरजपुर में मोहम्मद मोस्लिम पिता इमरान उम्र लगभग 8 वर्ष निवासी नारायणपुर विकासखंड रामानुजनगर जिला सूरजपुर अस्पताल में भर्ती था। बच्चा सिकलिन से पीड़ित था जिसके लिए उसे हमेशा ब्लड की आवश्यकता पड़ती रहती थी आज ब्लड नहीं मिल पाने की स्थिति में उनके परिजन के द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. आर एस सिंह के पास ब्लड दिलवाने हेतु चर्चा किया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल संदीप गुप्ता जिला संगठक की पहल से लेखा प्रभारी लक्षण धारी सिंह के द्वारा बच्चे को ओ पॉजिटिव ब्लड दिया गया। बच्चे को रक्त मिलने के उपरांत उनके परिजन द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सूरजपुर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!