सोलर सिस्टम बंद होने से गांवों में छाया अंधेरा

सूरजपुर – बिहारपुर पिछले 8 दिनों से लगातार बारिश होने से कारण जन जीवन प्रभावित हो गया है। जंगल के बीच के गांवों में सोलर सिस्टम बंद होने के कारण क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। विकासखंड ओड़गी में घने जंगल के बीच के गांवों में अभी तक विद्युत विस्तार नहीं हो सका है। इन गांवों को रोशन करने के लिए क्रेडा द्वारा सोलर सिस्टम लगाया गया है। पिछले 8 दिनों से बिहारपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है। आठ दिनों से आसमान पर घने बादल छाने से सूरज के दर्शन नहीं हुए है। ऐसे में जंगल के बीच के गांवों में स्थापित सोलर सिस्टम ठप हो गया है। सोलर सिस्टम की बैटरी सूर्यदेव की रोशनी से चार्ज होती है जिससे रात में सिस्टम गांवों को रोशन करता है। लंबे समय से धूप नहीं निकलने के कारण गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। इन गांवों में निवासरत लोग न तो अपना मोबाइल चार्ज कर पा रहे है न ही रात को बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है। ग्रामीण ढिबरी के भरोसे किसी तरह जीवन यापन कर रहे है। वन क्षेत्र होने के कारण अंधेरे में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बढ़ गया है। बैटरी चार्ज करने का दूसरा विकल्प नहीं होने के कारण ग्रामीण भी बेवस हो गए है। क्रेडा द्वारा ग्राम कोल्हुआ, महुली, खैरा, करौटी ए, खोहिर, नवडीहा, उमकर, रसौकी आदि के सोलर सिस्टम लगाया गया है। परेशान ग्रामीण रोशनी के लिए मौसम के साफ होने एवं धूप निकलने का इंतजार कर रहे है।

Back to top button
error: Content is protected !!