ग्रामीणों ने सड़क में रोपा लगा कर नाराजगी का इजहार किया

सूरजपुर।भैयाथान ब्लाक के ग्राम बैजनाथपुर ब में ग्रामीणों ने सड़क में रोपा लगा कर नाराजगी का इजहार किया है।बताते है कि कीचड युक्त सड़क से लोगो चलना मुश्किल हो गया है और सरपंच,सचिव सब कुछ जानते बुझते कुछ सुनने को तैयार नही है।जिससे ग्रामीण बेहद खफा है।मिट्टी से लतपथ इस सड़क का हाल यह है कि मामूली बारिश हुई नही कि फिर इस सड़क पर चलने का मतलब है सब कुछ दांव पर लगाना है।इसी सड़क पर शासकीय उचित मूल्य दुकान भी है। जहां लोगो का अनाजाना लगा रहता है। दिलचस्प यह है कि जिला पंचायत,बीडीसी से लेकर सरपंच सचिव से सड़क का हाल सुधारने गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनने को तैयार नही है तो आज इस सड़क की जोताई कर रोपा लगा कर जिम्मेदार लोगों का ध्यानाकर्षित किया है।शायद कोई सुन ले और समस्या का समाधान निकल जाए।