चारपाई से इलाज के लिए ग्रामीण करते हैं सफर…

सूरजपुर – ओड़गी बिहारपुर क्षेत्र कें पटेल पारा बस्ती में जाने के लिए ना रोड है ओर पुलिया है सपहा पंचायत के पटेल पारा बस्ती वालों को मूलभूत सुविधा की अभाव से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ताजा मामला आज का आया है।45 वर्षीय महिला फूलमती पाल पति सुग्रीम पाल कल अचानक उल्टी दस्त से बेहोश हो गई इसके बाद उनके परिजनों ने चारपाई से घर से लगभग 2 किलोमीटर कंधा से लाए इसके 108 एंबुलेंस पहुंची तो मरीज को अस्पताल पहुंचाया कुछ देर बाद पीड़ित महिला होश में आई उसका इलाज जारी है।ग्राम पंचायत सपहा के पटेलपारा के ग्रामीणों ने बताया कि पटेल पारा बस्ती में जाने के लिए रोड भी नहीं है और पुलिया भी नहीं मोहल्ले के ग्रामीण बीमार होते हैं तो चारपाई से ही मेन रोड तक लाना लेजाना करते हैं। जबकि ग्रामीण ने बताया कि इसकी जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को कई बार ग्राम सभा में बोले भी हैं लेकिन सरपंच सचिव के द्वारा सिर्फ यही आश्वासन दिया जाता है कि इस महीना में रोड बन जाएगा पुलिया बनाया जाएगा कहते कहते कई वर्षों तक बिता दिए लेकिन रोड पुलिया नहीं बनाया पाया है।

Back to top button
error: Content is protected !!