सीसी सड़क निर्माण कार्यों मे भर्राशाही

सूरजपुर। जिले के रामानुजनगर क्षेत्र मे अधिकारीयों के रहमोकरम के कारण ग्राम पंचायतों मे व्यापक रूप से निर्माण कार्यों मे भर्राशाही किया जा रहा है। ग्राम पंचायत लब्जी जो मुख्यालय से महज 5 किलो मीटर की दूरी मे स्थित है, यहां पर पिछले वर्ष जनवरी 2023 मे सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था किन्तु एक वर्ष नहीं बीत पाया सड़क पूरी तरह से उखड़ने लगी है।मार्ग मे घटिया समाग्री व प्राकलन के विपरीत मटेरियल के उपयोग प्रयोग के कारण ही एक वर्ष तक नहीं टिक पाई यह सीसी सड़क रोड। विशेष केंद्रीय सहायता प्रधानमंत्री आदिवासी आदर्श ग्राम योजना मद के तहत प्रसासनिक स्वीकृतनिर्माण का दायित्व ग्राम पंचायत लब्जी को दिया था,जिसकी प्रसासनिक स्वीकृती लगभग 11.50 लाख प्रदाय किया गया था, जो ग्राम पंचायत लब्जी पिपर चौक से खम्भा खूंटा तक 264 मीटर का निर्माण कराया गया,सड़क मार्ग निर्माण मे सीमेंट रेत गिट्टी की मात्रा स्टीमेन्ट के अनुरूप कर कराया गया, निर्माण के समय बाइब्रेटर का प्रयोग नहीं किया गया न ही सीसी सड़क पर पानी की तराई कराया गया, निर्माण के समय इंजीनियर नदारत रहे जिसकी वजह से मनमानी तरीके से सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया, जिसका खामियाजा आज गांव और बस्ती के लोगों को झेलना पड़ रहा है।गांव के पटेल सहित ग्रामीणों ने जनपद सी ई ओ से शिकायत किया था लेकिन अधिकारीयों ने शिकायत को रद्दी की टोकरी मे डाल दिया जिससे आज तक जांच नहीं हुई है।