लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा में सफल एसटी वं एससी अभ्यर्थियों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि

06 अगस्त तक करना होगा आवेदन

सूरजपुर – आदिवासी विकास विभाग द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हेतु प्रोत्साहन योजना (यथा संशोधित) वर्ष 2010 के अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित जाति वं अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर एक लाख प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना के लिए पात्र अभ्यर्थियों 06 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित कर सकते है। पात्रता, शर्ते तथा आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट http://www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। इच्छुक वं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाक-डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर छ०ग० में अंतिम तारीख तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र समय सीमा में रजिस्टर्ड डाक से भी उल्लेखित पते पर भेजा जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!