प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने शिविर का किया गया आयोजन

सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन वं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवाईसी , आधार सीडिंग और लैंड सीडिंग का कार्य शिविर आयोजन कर किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवाईसी , आधार सीडिंग और लैंड सीडिंग पूर्ण न हो पाने के कारण कृषक इसका लाभ लेने से वंचित हो जा रहे हैं। ऐसे में कृषकों को इसका पूर्ण लाभ उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजन कर ऐसे कृषकों का चिन्हाकन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज प्रतापपुर विकासखंड के सोनगरा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सोनगरा के 12 , सकलपुर के 14 , शंकरपुर के 10 , श्यामनगर के 19 , बंशीपुर के 11 , कोरन्धा के 15 , दूरती के 17 , मरहठ्ठा के 14 और अन्य ग्रामों से मिलाकर कुल 67 लोग लाभान्वित किया गया । इस आयोजन के दौरान कृषकों को शिविर स्थल पर ही ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा फसल बीमा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने जिले में हो रही अल्प एवं अनियमित वर्षा से कृषि क्षेत्र में होने वाले संभावित नुकसानों से कृषकों को अवगत कराया और फसल बीमा के लाभ से परिचित कराया। ताकि आपदा की स्थिति में किसानों को नुकसान की भरपाई की जा सके।

कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शिविर में कुल 50 कृषकों का खरीफ फसल बीमा धान, अरहर , कोदो इत्यादि फसलों का किया गया। इस दौरान बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, कृषक मित्र, सीएससी संचालक व बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!