सर्पदंश तत्काल स्वास्थ्य केंद्र ले जाए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध है।

सूरजपुर – सूरजपुर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मौसमी बीमारी और बरसात के मौसम में होने वाली सर्पदंश की घटनाओं में मरीजों को उपचार देने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का भण्डारण किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रमकोला में सर्प दंश के उपचार के लिए 30 वायल एंटी स्नैक वेनम और जिले में 4772 वायल एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध है।सूरजपुर जिले के मुख्य चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रतापपुर के जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट हुआ कि सर्पदंश पीड़ित ग्राम बोंगा निवासी धनेश्वर आयाम आ. हीरालाल आयाम को उनके परिजन दोपहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रमकोला में लेकर आये, जहां सर्पदंश से पीड़ित को 10 वायल एंटी स्नैक वेनम लगाया गया। उसके पश्चात् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर हेतु रेफर किया गया है। रेफर के आधा घण्टा के बाद वाहन चालक अख्तर खान से फोन से संपर्क करने पर पता चला कि मरीज को उनके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर न ले जाकर गृह ग्राम बोंगा ले गये। वाहन चालक से पूछने पर बताया गया कि मरीज के परिजन के द्वारा मरीज का शरीर ठंडा हो गया बता कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर ले जाने से मना किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!