लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन, 98 लाख रूपये कें अवार्ड पारित

छ.ग.
सूरजपुर- सूरजपुर – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली वं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा निर्देशन में जिला वं सत्र न्यायालय सूरजपुर, कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर, तालुका न्यायालय प्रतापपुर वं जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला वं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट कक्ष से श्री गोविन्द नारायण जांगड़े, प्रधान जिला वं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण वं बैंक अधिकारीयों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। आज के नेशनल लोक अदालत में श्री गोविन्द नारायण जागडे, प्रधान जिला वं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर के न्यायालय में वर्षों पुराना मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण प्रकरण में इनश्योरेंस कंपनी और पक्षकारों बीच आपसी सहमती के आधार पर 98 लाख रूपये कें अवार्ड पारित कर प्रकरण को निराकृत किया गया। प्रकरण में पीठासीन अधिकारी श्री गोविन्द नारायण जागड़े, प्रधान जिला वं सत्र न्यायाधीश, पक्षकारों की आर से ए.के. गोयल अधिवक्ता, प्रशुन गोयल अधिवक्ता वं एस.बी.आई जनरल इंश्योरेंस की ओर से अजय साहू, अधिवक्ता तथा सदस्य अधिवक्तागण हरिनारायण गुप्ता, आशिक उद्दीन के संयुक्त प्रयास से पक्षकारों एवं इंश्योरेंस कम्पनी के मध्य आपसी समझौता कराया गया। श्रीमती सुषमा लकड़ा, द्वितीय जिला वं अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में व्यवहार वाद प्रकरण में 21 लाख रूपये में अवार्ड पारित कर प्रकरण को निराकृत किया गया। प्रकरण में पीतलीन अधिकारी श्रीमती सुषमा लकड़ा, द्वितीय जिला वं अपर सत्र न्यायाधीश, वादी की ओर से ए.के. गोयल वं सदस्य अधिवक्तागण मुरली मनोहर गुप्ता, अशोक कुमार वर्मा के संयुक्त प्रयास से वादी व प्रतिवादी के मध्य आपसी समझौता कराया गया। वहीं आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर वं स्वास्थ्य विभाग सूरजपुर की संयुक्त तत्वाधान में न्यायालय परिसर में नेत्र परीक्षण, रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, बैंक वं अन्य विभागीय कर्मचारीगण के साथ साथ पक्षकारों ने स्वास्थ्य शिविर लाभ उठाया। आज के शिविर में रक्तदान करने वाले 13 रक्तदाताओं को प्रधान जिला वं सत्र न्यायाधीश द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं आज के स्वास्थ्य शिविर में 213 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिसमें शुगर वं ब्लड परीक्षण में 90, नेत्र परीक्षण में 107 वं 13 लोगों ने रक्तदान किया। लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपसी विवाद के मामले, व्यवहारवाद, मोटर दुर्घटना दावा, पारिवारिक विवाद, जिला न्यायालय में वर्षों से लंबित राजस्व प्रकरणों वं बैंक ऋण, विद्युत, जल के बकाया देयकों का प्री लिटिगेशन प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखे गये थे।
प्रकरणों के निराकरण हेतु जिले में कुल 33 खण्डपीठ गठित किये गये थे। नेशनल लोक अदालत में समस्त न्यायालयों से 1929 लंबित प्रकरण वं 9473 प्री-लिटिगेशन प्रकरण विचारार्थ में रखे गये थे। जिसमें कुल 4370 प्रकरण के पक्षकारों में आपसी समझौते के आधार पर सफलतापूर्वक निराकरण कर कुल 3,57,17,575 रूपये का जिला सूरजपुर द्वारा अवार्ड पारित किया गया। लोक अदालत में कुल 4370 प्रकरणों से संबंधित पक्षकारगण लाभान्वित हुये।