कोटमी में कुंए में गिरी महिला रेस्क्यू कर निकाला शव…

सूरजपुर।बीती रात ग्राम कमलपुर कोटमी में कुंए में गिरी एक महिला को रेस्क्यू कर शव निकाला गया। ग्राम के देवला के पास निजी घर के कुआं में 70 वर्षीय महिला इंदिरासो पति कुंदन सिंह रात में लगभग 11:00 बजे बाड़ी तरफ निकली और पैर फिसलने से कुआं में गिर गई जिसकी सूचना सुबह डी डी आर एफ टीम को मिला सूचना मिलने पर टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जिला सेनानी संजय गुप्ता  के मार्गदर्शन पर कुएं से शव निकालकर कोतवाली पुलिस सूरजपुर को सुपुर्द किया टीम सदस्य टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता ,कृष्ण सिंह, अशोक सिंह, बृज बिहारी गुप्ता, नेमसाए ,धंनसाय नेताम ,शिवनारायण, रिकेश, शिव प्रताप, बेला प्रताप, टामेश्वर, तुलेश्वर, धीरेंद्र सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!