पम्प को निकालने के दौरान..करंट की चपेट में आया युवक, मौत
करंट की चपेट में आया युवक, मौत

सूरजपुर। करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना बुधवार की शाम को ग्राम कोट में खेत मे लगे पम्प को निकालने के दौरान हुई है। बताया गया है कि ग्राम कोट के महबाल्ला पारा का 35 वर्षीय अमर साय पिता सोमार साय घर के समीप स्थित खेत मे फसल सिचाई के लिए कुएं में पम्प लगाया था। बुधवार की शाम को युवक अमर साय पम्प निकाल रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। जिसे तत्काल परिजन यहां जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां परीक्षण के उपरांत चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से गांव में शोक का वातावरण निर्मित हो गया। गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।
