बढ़ी विद्युत दरों एवं लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियो ने किया आन्दोकन

जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालय में किया गया प्रदर्शन

सूरजपुर – सूरजपुर। प्रदेश में बढ़ी विद्युत दरों एवं लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय में शहर एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेसियो ने विद्युत विभाग का घेराव कर शीघ्र विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग का ज्ञापन सौंपा है। कार्यक्रम में ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी, एआईसीसी के पूर्व सदस्य सुनील अग्रवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद कुंवर, जफर हैदर, कुसुमलता राजवाड़े, पुनीत गुप्ता, सैय्यद आमिल, मनोज डालमिया, शक्ति ठाकुर, पवन साहू, विष्णु कसेरा शांतु डोसी, परमेश्वर राजवाड़े, दीपक कर, इमरान अराकी, मधु साहू, दीपक साहू, राजपाल कसेरा, कोनेन अंसारी, हरीनारायण, राजेश साहू, जमील, पार्षदगण राम सिंह, तनवीर, जबरूल हक,पारस राजवाड़े, अफरोज, विजय सिंह, आशीष सिंह, बालेंद्र सिंह, शिवम साहू, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला संगठन प्रभारी जेपी श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े, जिला प्रवक्ता रामकृष्ण ओझा, पीसीसी सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री अशोक जगते भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

Back to top button
error: Content is protected !!