होटल मैनेजमेंट के प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

सूरजपुर – अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक युवतियों के लिए हॉस्पिटैलिटी वं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण अंतर्गत कुल 100 छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा। बजट उपलब्धता के आधार पर लक्ष्य परिवर्तनशील होगा। यह प्रशिक्षण पूर्णकालिक होगा वं प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण अवधि में अन्यत्र किसी नियमित पाठ्यक्रम अथवा नौकरी, व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होगी। प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण व्यय विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आवासीय है। प्रशिक्षण में छात्रावास एवं मेस की सुविधा भी निःशुल्क होगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण देने वाली संस्था द्वारा जॉब प्लेसमेंट की प्रक्रिया से प्रशिक्षण से संबंधित जॉब भी उपलब्ध करायी जाएगी। वर्ष 2024-25 के लिए हॉस्पिटैलिटी वं होटल मैनेजमेंट में करियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले युवक, युवतियां 12 जुलाई शाम 05ः00 बजे तक आवेदन आमंत्रित कर सकते है।आवेदन पत्र का नियम तथा शर्तें विभाग की  वेबसाइट ,👇http://www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक द्वारा अथवा अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय में उपस्थित होकर जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि वं समय पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!