कृषि आदान विक्रय केंद्रों में निरीक्षण दल की कार्यवाही

सूरजपुर – जिले के कृषि आदान बिक्री केंद्रों से कृषको को उच्च गुणवत्ता सामग्री उपलब्ध करें कलेक्टर रोहित व्यास निर्देश वं कृषि उपसंचालक,के मार्गदर्शन में निरीक्षण दल गठन किया गया है कृषि सेवा केंद्र केवरा में निरीक्षण किया है. कीटनाशक अधिनियम 1968 वं 1971 के तहत अनियमितता पाए जाने पर जप्ती कर कार्यवाही किया है कीटनाशक दवाओं पर प्रतिबंध वं नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर जवाब मांगा गया है संतोष जनक जवाब नही देने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई है साथ ही बीज अधिनियम 1966 वं 1983 के तहत बीज लाइसेंस में बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र के बिक्री पाए, पर नोटिस वं 30 दिनों के लिए प्रतिबंध किया गया है तथा राजू कृषि सेवा केंद्र बुंदिया में भी उवर्रक वं बीज विक्रय पर अनियमितता वं बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र , पॉस मशीन के उर्वरक विक्रय करने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है दीपक कृषि सेवा केंद्र सरहरी में बिना लाइसेंस के किटनाशक बिक्री पाए जाने पर नोटिस जारी 3 दिवस में जवाब मांगा है वं निरीक्षण दल में दुरेश साय पैंकरा नोडल अधिकारी संदीप सिन्हा जिला निरीक्षक वं सहायक संचालक कृषि,सतेंद्र भगत,धीरेंद्र कुशवाहा शाखा प्रभारी संजय मिंज, नरेंद्र गुप्ता शामिल थे कृषको से अपील है कृषि विभाग द्वारा प्रदाय पंजीकृत केंद्रों से आदान सामग्री क्रय कर पक्का रशीद प्राप्त जरूर ले ताकि समय पर काम आये