मवेशी चराने की बात को लेकर हत्या.आरोपी गिरफ्तार।

रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर – सूरजपुर – ग्राम दवना निवासी सोहन पण्डो ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 जून को यह अपने परिजनों के साथ जंगल गए थे.शाम को इसकी लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनकर जंगल की ओर गया तो देखा पिताजी बुद्धु राम जमीन पर पड़े थे गांव का राम नारायण सिंह कुछ दूरी पर खड़ा था पिताजी को उल्टा सीधा बोल रहा था जिन्हें बैठाकर पानी पिलाने पर नहीं पिये और फौत कर गए। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच की गई। जांच के दौरान चश्मदीद गवाहों के कथन लिये गए। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतक की मृत्यु गला दबाने से मृत्यु होना लेख करने पर आरोपी रामनारायण सिंह के विरूद्ध अपराध क्रमांक 115/24 धारा 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए दबिश देकर आरोपी रामनारायण सिंह पिता स्व. शोभनाथ सिंह उम्र 55 वर्ष ग्राम दवना को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने मवेशी चराने की बात को लेकर मृतक की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो वं एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में नवपदस्थ थाना प्रभारी राजेन्द्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते, आरक्षक दीपक यादव.कृष्णा साहू, गजेन्द्र पाल व कौशलेन्द्र सिंह सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!