ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े चकमा देकर जेवरात पार
एक ज्वेलरी दुकान का मामला सुलझा नही दूसरे ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े चकमा देकर जेवरात पार

आत्ममुग्ध पुलिस की कार्यशैली से लोग चिंतित अपराधियों में पुलिस का नही है खौफ..? इंजेक्शन के कारोबार खुलेआम नशेड़ियों में पुलिस का नहीं है खौफ..?
सूरजपुर – इन दिनों हालात बेकाबू जैसे होने लगे है। पुलिस का खौफ अपराधियों में नहीं बल्कि आम आदमी में है। ऐसा इसलिए भी की आये दिन चोरी से लेकर तमाम वे घटनाएं हो रही है जो समाज को नामंजूर है लेकिन पुलिस कहाँ है यह चोर या असमाजिक तत्वों को फर्क नही पड़ रहा अलबत्ता. आम आदमी को पुलिस का खौफ ऐसे भी है कि आप थाने चले जाइये तो पुलिस आपको आपकी औकात बता देगी। अभी हाल ही में देखिए न पुलिस का एक बंदा एक ट्रक चालक को सिर्फ इसलिए पिट दिया कि उसने नो एंट्री में घुसने की कोशिश की, पीटा ही नही बल्कि पैसों की मांग भी कर रहा था जिसका वीडियो वायरल हुआ तो उस पुलिस के बन्दे पर कागजो में कार्रवाई हुई मामला ठंडा हुआ फिर से बन्दा उसी जगह पर तैनात हो गया जहाँ से यह मामला हुआ था। बहरहाल, आज बात इसकी नहीं है यह तो पुलिसिंग की बानगी है। भैयाथान रोड की विकास ज्वेलर्स में करीब 20 लाख की चोरी की घटना को करीब करीब महीना पूरा होने को है आज तक कोई सुराग हाथ नही लगा है। इधर रविवार को मेन रोड में एक घटना से पुलिस की मौजूदगी पर सवाल खड़े होने से बानगी भी सामने लाना जरूरी है और यह. बताना भी लाजमी है कि सूरजपुर के कैसे कैसे कामो पर पुलिस आंख मुंदे हुए है। सूत्र जो बताते है उसके अनुसार शाम ढलते ही शहर में कुछ ऐसी जगहें है जहाँ से आम आदमी गुजर नही सकता। मसलन, नशेड़ियों, जुआरियों के वे अड्डे है। बड़का पारा रोड तालाब के पास, अग्रसेन वार्ड, मिश्रा गली में जहां लोग नशे में झूमते मिल जाएंगे। खबर तो यह भी इन्ही प्वाइंटों पर नशे के सौदागर भी सक्रिय रहते हैं। अगर आप आजमान चाहे गांजा हो नशीली दवाईया हो या फिर शराब हो सब उपलब्ध हो जाएगा अगर आस्था ज्वेलर्स कोई नहीं मिला तो वह पुलिस है..? और तो और साहब थाना से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित आयुर्वेद अस्पताल के पीछे चले जाइये तो आपको नशेड़ियों के निशान और सबूत सब मिल जायेंगे। आयुर्वेद विभाग इस ओर पुलिस का ध्यानाकर्षण भी कर चुका है पर फुर्सत किसे है..? कोयला, कबाड़ की तो बात ही बेमानी है। हाई टेक बसस्टैंड तो जैसे ऐसे लोगो के लिए स्वर्ग ही है। यहां तो बदमाश सीसीटीवी आत्ममुग्ध पुलिस की कार्यशैली से लोग चिंतित अपराधियों में पुलिस का नही है खौफ दिनदहाड़े चकमा.मेन रोड के रविवार को आस्था ज्वेलर्स में ग्राहक बन ज्वेलरी लेने पहुंचे एक युवक ने दुकान संचालक को चकमा देकर 70 हजार रुपए के सोने की जेवरात लेकर बाइक से फरार हो गया। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। ज्वेलरी को देखने के बहाने अचानक दूकान से निकलकर बदमाश भागने लगे जिसे देखकर दुकान संचालक ने भागकर रोकने की कोशिश की पर नाकाम रहा। दिनदहाड़े बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब ग्राहक बनकर ही दुकानों से लूट हो जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। चोरी की घटना आम. हो गया है पहले निशाना बना चुके है ताकि कोई सबूत न मिले। यही नही आय दिन यहां रंगरेलियां तक कि खबरें सामने आ जाती है। यहां कहने को तो पुलिस बल की तैनाती है लेकिन जहां केवल एक महिला पुलिस के भरोसे काम चल रहा है। अब वाह अकेले कितना कुछ कर पायेगी आप समझ सकते है। इस ओर भी कई बार ध्यानाकर्षित किया गया पर हल कुछ निकालना नहीं है तो शहर में चोरी की घटनाएं तो आम हो गई है। साप्ताहिक बाजार में भी चोरों का आतंक है। पखवाड़ा भर पूर्व नगर के मन्दिरपारा स्थित विकास जेवेलर्स में चोरो ने धावा बोलकर नगदी समेत करीब 15 लाख रुपये के सोने वं चाँदी के जेवरात पार कर दिए थे उस मामले में भी अब तक पुलिस के हाथ खाली ही है। अभी बुधवार साप्ताहिक बाजार से शाम को चोरी ने एक स्कूटी पार कर दिया है। जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है। चोरों के हौसले किस कदर बढ़े हुए है इस बात का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को साप्ताहिक बाजार गए जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ राकेश पांडेय ने अपनी स्कूटी क्र सीजी 15 डी ई 54 68 को थाने से कुछ दूरी पर स्थित कन्या स्कूल की गली में खड़ी कर बाजार सब्जी लेने गए थे। जब वे आधे घण्टे बाद लौटे तो स्कूटी गायब थी। जिसकी शिकायत श्री पांडेय ने कोतवाली में की है।