- सूरजपुर जिले के रामानुजनगर क्षेत्र में सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है.पहले ही बारिश में स्कूल डूबने लगे हैं.मुख्यमंत्री शाला जतन योजना में गड़बड़ी कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया गया है.जिसका खामियाजा आज क्षेत्र के नौनिहाल भुगत रहे हैं.आपको बता दें कि विकासखंड रामानुज नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुमेरपुर स्थित प्राथमिक शाला भवन पहली बरसात में ही डूब गया.सूरजपुर जिले में मानसून ने दस्तक दी है और शुक्रवार की दोपहर से रुक रुक कर बारिश हो रही है जिससे आज शनिवार को प्राथमिक शाला सुमेरपुर का भवन पानी से लांबा-लब हो गया.क्लासरूम के भीतर घुटने भर पानी भरने की वजह से आज स्कूल का संचालन बाधित रहा.जिले में जगह-जगह साल प्रवेश उत्सव मनाकर नौनिहालों को टीका लगाकर प्रवेश दिलाया जा रहा है लेकिन इसके विपरीत रामानुजनगर क्षेत्र में पहले ही बारिश ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.प्राथमिक शाला भवन के भीतर पानी भर जाने से पढ़ाई पूरी तरह बाधित रहा.ऐसे में क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पढ़ाई कर रहे बच्चों का भविष्य अधर में नजर आ रहा है।
- कहां गई शाला जतन योजना की राशि..?
- नए शिक्षा सत्र में जहां जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग बड़े ही धूम-धाम से शाला प्रवेश उत्सव मना रहे हैं.लेकिन बच्चों को स्कूलों में हो रही परेशानियों पर न तो विभाग का ध्यान है.न ही जनप्रतिनिधियों का. जबकि मुख्यमंत्री शाला जतन योजना के तहत पूर्व की सरकार में करोड़ों रुपये, स्कूलों के जीर्णोद्धार के लिए आए थे. बाबजूद उसके ग्राम पंचायत सुमेरपुर की यह तस्वीर चौकाने वाली है. ये तस्वीर ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों की ये बदहाली की दास्तां बयां कर रही है.
Back to top button
error: Content is protected !!