उड़नदस्ता टीम ने 1 युवक से जप्त किया 12 लीटर महुआ शराब आरोपी भेजा गया जेल

सूरजपुर। आबकारी विभाग की संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा भंडारपारा के एक युवक से 12 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम उपायुक्त विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही कर रही है। शनिवार को गस्त के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना जयनगर चौकी लटोरी के ग्राम भंडारपारा निवासी श्रवण दास अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण कर बेचता है। सूचना की विश्वसनीयता पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम द्वारा श्रवण दास के घर दबिश दी गई। उड़नदस्ता टीम के घर पहुंचते ही आरोपी एक झोला लेकर भागने लगा जिसे दौड़कर आबकारी आरक्षक द्वारा पकड़ा गया। उसके द्वारा पकड़े गए झोले से 12 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपी श्रवण को 12 लीटर महुआ शराब रखने के जुर्म में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय सूरजपुर में पेश किया गया। जहां से जेल दाखिल कर दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आरक्षक रमेश दुबे, कुमारु राम अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडेय, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी शामिल रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!