दिव्यांगजनों को दिया गया ट्राय सायकल वं मोटराईज्ड ट्रायसायकल

सूरजपुर – अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को ट्राय सायकल वं मोटराईज्ड ट्राय सायकल कलेक्टर रोहित व्यास वं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू के द्वारा प्रदाय किया गया है। ग्राम-धरमपुर के जगलाल को ट्राय सायकल वं ग्राम-देवीपुर के सुरेश कुमार को मोटराईज्ड ट्राय सायकल के लिए समाज कल्याण विभाग में आवेदन दिया था। विभाग द्वारा इन आवेदनों पर त्वरित निराकरण करते हुए आज कलेक्टर वं जिला सीईओ के माध्यम से उनके द्वारा मांगे गये उपकरण उपलब्ध कराये गये है।