निजी चिकित्सक पद हेतु आवेदन आमंत्रित

सूरजपुर – अनुसूचित जाति वं जनजाति ’’स्वस्थ तन स्वस्थ मन’’ (स्वास्थ्य सुरक्षा) योजना वर्ष 2007 अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु सूरजपुर जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता वाले छात्रावास एवं आश्रम में निवासरत छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण स्थानीय स्तर पर अनुबंध के आधार पर किये जाने हेतु निजी चिकित्सकों एम.बी.बी.एस. एवं बी.ए.एम.एस. से आवेदन 08 जुलाई सायं 5.30 बजे तक आमंत्रित किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
00
शासकीय आई.टी.आई. शिवनंदनपुर में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
सूरजपुर – शासकीय आई.टी.आई शिवनंदनपुर में व्यवसाय स्टेनो (हिन्दी) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जून से 03 जुलाई तक कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक छ.ग. के मूल निवासी, स्वयं अथवा किसी भी लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटर) के माध्यम से संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in के ऑनलाईन एप्लिकेशन 2024 पर क्लिक कर अपना आवेदन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।