नये शिक्षण सत्र में कक्षा पहली से जाति, निवास वं आय प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन

सूरजपुर – नये शिक्षण सत्र में कक्षा पहली से जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा जाति, निवास वं आय प्रमाण के लिए लगने वाले वंचित दस्तावेज के संबंध में उपस्थित जनों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्कूल में विद्यार्थियों के शत प्रतिशत जाति, निवास एवं आय प्रमाण बने इसके लिए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार,कार्यालय के संबंधित वाचक, लिपिक लोक सेवा के ऑपरेटर वं अन्य संबंधित उपस्थित थे।