चोरी की तीन आरोपित गिरफ्तार कोतवाली पुलिस की कार्यवाही…

सूरजपुर – सूरजपुरः जिले में हुई चोरी की अलग अलग घटना में शामिल तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार उनसे चुराया गया सामान शत प्रतिशत बरामद कर लिया है। बता दें कि 24 अप्रैल की रात कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर भवन में तीन एसी का कापर पाइप अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गई थी। दूसरे मामले में भैयाथान रोड़ सूरजपुर निवासी राकेश महराज ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 जून को कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर भवन के उपर छत में लगा सौर उर्जा के कापर तार को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। तीसरे मामले में 23 जून को ग्राम साल्ही रामानुजनगर निवासी निलेश कुमार ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने भाई के साथ एचएफ डिलक्स मोटर साइकिल में दोस्त की शादी में ग्राम देवीपुर गया था जहां अज्ञात चोरी मोटर साइिकल चोरी कर ले गया है। तीनों घटना की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी।विवेचना के दौरान सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि जेलपारा का मुजफ्फर खान व मस्जिदपारा का सोहेल खान दोनों एसी कापर पाइप व सौर उर्जा का कापर तार बेचने के फिराक में है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने दोनों वारदात कुटुम्ब न्यायालय से एसी कापर पाइप तथा सौर उर्जा का कॉपर तार चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही एचएफ डिलक्स मोटर साइकिल भी चोरों से जब्त कर आरोपित मुजफ्फर खान पिता अब्दुल हुसैन उम्र 27 वर्ष निवासी जेलपारा, थाना सूरजपुर एवं सोहेल खान उर्फ शानू पिता शाहजहां खान उम्र 22 वर्ष निवासी मस्जिदगली, थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया। तीसरे मामले की विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि रामानुजनगर क्षेत्र का एक व्यक्ति मोटर साइकिल बेचने की फिराक में बस स्टैण्ड में घूम रहा है। पूछताछ पर उस व्यक्ति ने अपना नाम कौशल कुमार टान्डिया बताया। पूछताछ पर उसने बताया कि फरवरी में ग्राम गोरता लखनपुर में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गया था। रात्रि में पैदल शादी से मानी जोबगा केतका होते हुए वापस आ रहा था। इसी दौरान ग्राम देवीपुर मे शादी वाले घर के बाहर एक मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स बिना लॉक के खड़ी थी जिसे चालू कर चोरी कर ले गया था। उसकी निशानदेही पर चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर कौशल कुमार टान्डिया ग्राम दवना, थाना रामानुजनगर को गिरफ्तार किया गया कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह,

Back to top button
error: Content is protected !!