जिला वं सत्र न्यायाधीश,कलेक्टर वं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया जिला जेल का निरीक्षण

सूरजपुर – जिला वं सत्र न्यायाधीश वं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गोविंद नारायण जांगडे, कलेक्टर श्री रोहित व्यास वं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया। जहां उनके द्वारा कारागार में व्यवस्थाओं को लेकर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई।बंदियों के बैरक में जाकर उनसे संवाद किया गया और उनकी समस्याओं को सुनते हुये उपस्थित संबंधित जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। बीमार बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल लिये गये और रसोई घर का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा,बैरकों की   स्थिति,भोजनालय,स्नानागार,शौचालय,चिकित्सा व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर बारीकी से अवलोकन किया गया।इस अवसर पर श्री डायमंड कुमार गिलहरे,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,डाली ध्रुव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!