बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कलेक्टर का पलकों को संदेश

सूरजपुर – 26 जून से विद्यालय प्रारंभ हो रहे हैं, शत प्रतिशत बच्चे स्कूल तक पहुंचे इसके लिए कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाकर पालकों वं बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, इसके साथ ही कलेक्टर के संदेश से पालकों को अवगत कराया जा रहा है । विद्यार्थी के जीवन में शिक्षा की एक अहम भूमिका होती है। प्रतिदिन उपस्थिति से उनका सर्वांगीण विकास होता है।शिक्षा से जुड़कर बच्चों का उज्जवल भविष्य बनें। इसके साथ ही स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या नगण्य हो इस दिशा में ज्यादा से ज्यादा जोर दिया जा रहा है। कलेक्टर रोहित व्यास ने जिले वासियों से अपील की है कि 26 जून को होने वाले शाला प्रवेश उत्सव में विद्यालय को अपना परिवार समझते हुए प्रत्येक पालक अपनी सहभागिता दें। शाला त्यागी,अप्रवेशी वं नव प्रवेशी बच्चों की पहचान कर उन्हें शासकीय विद्यालय में कक्षा अनुरूप प्रवेश दिलाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, उनके उज्जवल भविष्य को संवारने में सहयोग प्रदान करें।