दिव्यांग जनों को ट्रायसायकल वं श्रवण यंत्र कलेक्टर द्वारा प्रदाय किया

सूरजपुर – ग्राम-करकोटी के अस्थिबाधित सरोह ने ट्रायसायकल वं नगर पालिका सूरजपुर के किरण बाई वं घुरसाय को श्रवण यंत्र के लिए समाज कल्याण विभाग में आवेदन किया था। समाज कल्याण विभाग द्वारा इन आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज कलेक्टर रोहित व्यास के माध्यम से उनके द्वारा मांगे गये उपकरण उपलब्ध कराये गये है। ट्रायसायकल वं श्रवण यंत्र प्राप्त करने के पश्चात आवेदकों ने खुशी जाहिर की वं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।